have any questions?

info@mku.ac.in

LOGO PNG

Mahakaushal University, Jabalpur

Login
महाकौशल विश्वविद्यालय में नशीले पदार्थ के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान

🌿✨ महाकौशल विश्वविद्यालय में नशीले पदार्थ के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान ✨🌿

महाकौशल विश्वविद्यालय सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय परिसर में “नशीले पदार्थ के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान” आयोजित किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना, उनमें आत्म-नियंत्रण और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण का विकास करना है। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं ने नशे की लत से जुड़े शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को इससे दूर रहने और अपने साथियों को भी जागरूक करने का संकल्प दिलाया।

🙌 अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ जैसे –
✔️ जागरूकता रैली
✔️ नारा लेखन प्रतियोगिता
✔️ विचार-विमर्श सत्र
✔️ शपथ ग्रहण कार्यक्रम

आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

💡 महाकौशल विश्वविद्यालय का मानना है कि “स्वस्थ युवा ही सशक्त भारत की पहचान हैं।”
आइए, हम सब मिलकर नशे के विरुद्ध यह संकल्प लें और एक नशा-मुक्त समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।

#SayNoToDrugs #AwarenessCampaign #MahakaushalUniversity