महाकौशल विश्वविद्यालय, ऐठाखेड़ा, तिलवारा, जबलपुर में पीएम श्री शासकीय विद्यालय घुन्सौर के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन किया तथा विभिन्न संकायों एवं विभागों की प्रयोगशालाओं का निरीक्षण कर आधुनिक उपकरणों एवं तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।
भ्रमण के दौरान विशेषज्ञ संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों को प्रयोगशाला में उपयोग होने वाले उपकरणों, उनके शैक्षणिक एवं शोध संबंधी महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, अनुसंधान कार्यों एवं व्यावहारिक ज्ञान की गहन समझ प्राप्त हुई।
महाकौशल विश्वविद्यालय निरंतर इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से विद्यालयी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़कर उनके करियर निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करता है।

